मकान की छत गिरी, घरेलू सामान का हुआ नुक्सान

punjabkesari.in Tuesday, Sep 25, 2018 - 11:40 AM (IST)

मूनक(वरतिया): पिछले 3 दिनों से लगातार हो रही तेज बारिश के कारण गांव देहला सीहां में एक मकान के कमरे की छत गिरने से घर में पड़े घरेलू सामान का काफी नुक्सान हो गया। इस बारे जानकारी देते मकान मालिक गुरदेव सिंह (गेबू) ने बताया कि उनके मकान की खस्ता हालत होने करके पड़ रहे बारिश कारण डाटो की बनी हुई छत गिर गई। हादसा होने से कुछ समय पहले ही मकान मालिक के कमरे में से बाहर जाने कारण जानी नुक्सान होने से बचाव रह गया। गरीब परिवार का बड़ा नुक्सान हो गया। घर में पड़ा सामान गेहूं वाला ड्रम, अलमारी, 2 पेटियां, बैड पूरी तरह तबाह हो गया।

गांव वासियों ने मौके पर एकत्रित होकर राहत काम शुरू किए। जहां आम लोगों ने परिवार के साथ हमदर्दी प्रकट की, वहीं गांव के पंच, सरपंच और आदरणीयों ने भी परिवार को सरकार से मदद दिलाने का विश्वास दिलाया। गांव वासियों ने मांग की कि सरकार पीड़ित परिवारों की तुरंत आर्थिक सहायता करे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News