ड्रेनों की सफाई न होने कारण सैंकड़ों एकड़ फसल पानी में डूबी

punjabkesari.in Thursday, Jul 19, 2018 - 09:20 AM (IST)

संगरूर(विवेक सिंधवानी,यादविन्द्र): गांव थलेस में भगवानपुरा ङ्क्षलक ड्रेन गांव के मध्य से गुजरती है। ड्रेन की सफाई न होने कारण ड्रेन में बड़े-बड़े पत्तों वाली बूटी अधिक है। गांव के  रास्ते के लिए डे्रन का पुल बना हुआ है उस पुल के आगे बड़े पत्ते पुल के आगे इकट्ठे होने से पानी रुक गया। पानी का बहाव अधिक होने से ड्र्रेन में अधिक पानी आ रहा है। पानी रुकने के कारण ड्रेन का पानी खेतों में चला गया,जिस कारण धान की फसल डुब गई है। गांव के पूर्व सरपंच वरियाम सिंह ने कहा कि यदि विभाग पहले ड्रेन की सफाई करवा लेता तो फसलों का नुक्सान न होता। 

गांव के लोगों ने अपने पास से पैसे एकत्र करके संगरूर से जे.बी.सी. मंगवाई तो पुल के आगे पत्तों वाली बूटी को निकालना शुरू किया गया यदि ड्रेङ्क्षनग विभाग समय पर ड्रेन की सफाई करवा देता तो किसी का नुक्सान न होता। अब जो किसानों का नुक्सान हुआ है फसलों के हुए नुक्सान की भरपाई विभाग के अधिकारियों से करवाई जाए। इसी तरह फतेहगढ़़ छन्ना के खेतों में खड़ी फसलों का भारी नुक्सान बेनड़ा व मानवान के खेतों में से होता हुआ वर्षा का पानी आ गया। इस ने धान कीखड़ी फसल को बर्बाद कर दिया। 

swetha