भूख हड़ताल पर बैठे अध्यापक की हालत बिगड़ी

punjabkesari.in Monday, Sep 09, 2019 - 10:21 AM (IST)

संगरूर(बेदी): ई.टी.टी. टैट पास बेरोजगार अध्यापक यूनियन पंजाब के आह्वान पर अध्यापक पिछले 5 दिनों से लगातार पानी की टैंकी पर अपनी मांगों के लिए संघर्ष कर रहे हैं।आज 5 अध्यापक परमला अबोहर, सुमन अबोहर, डा. रविन्द्र अबोहर, जसप्रीत सिंह संगरूर, कुलविन्द्र शामा जलालाबाद भूख हड़ताल पर बैठे हुए थे कि टैंकी पर प्रदर्शन कर रही जनको रानी की हालत खराब हो गई।

नेताओं ने बताया कि सरकार की तरफ से मुहैया करवाई डाक्टरों की टीम ने ऊपर जाने से मना कर दिया था, उसके बाद यूनियन ने प्राइवेट डाक्टर की सलाह के साथ उसको दवा मुहैया करवाई जिसकी हालत पहले की अपेक्षा स्थिर हो गई।इस मौके पर नरिन्द्र कौर भराज यूथ प्रधान आम आदमी पार्टी पंजाब, हरदीप टोडरपुर एस.एस.ए., रमसा प्रधान पंजाब, इंद्रपाल सिंह खालसा आम आदमी पार्टी संगरूर ने संबोधन किया।

Edited By

Sunita sarangal