दिवाली का त्यौहार सिर पर, महंगाई ने लोगों का निकाला कचूमर

punjabkesari.in Thursday, Oct 17, 2019 - 01:07 PM (IST)

शेरपुर(अनीश): देश को आजाद हुए 7 दशकों से ज्यादा का समय व्यतीत हो चुका है। कई राजनीतिक पार्टियों ने देश पर शासन किया। गरीबी को खत्म करने के प्रोग्राम बनाए जाते रहे। परंतु गरीबी कम होने के स्थान पर निरंतर बढ़ती गई। 

महंगाई पर आज तक किसी भी सरकार से कंट्रोल नहीं हुआ व प्रतिदिन प्रयोग की वस्तुओं के बढ़ रहे दामों ने लोगों का कचूमर निकालकर रख दिया है। गरीब आदमी कोई भी फल, सब्जी खाने से लाचार हो चुका है क्योंकि कुछ भी सस्ता नहीं है। दूध की कीमतें भी आसमान छू रही हैं। दिवाली का त्यौहार सिर पर है। इसके अलावा डेंगू जैसी बीमारियों का जोर है। डाक्टर मरीजों को फल फ्रूट खाने की सलाह देते हैं परंतु इतनी महंगाई में फल खरीदने व खाने आम आदमी के वश में नहीं है। ऊपर से यह भी कोई विशेष उम्मीद नहीं है कि आने वाले दिनों में महंगाई कम हो जाएगी। 

जब डीजल, पैट्रोल के रेट बढ़ते हैं तो सब्जियों व फलों की ढुलाई करने वाले वाहनों का किराया भी बढ़ जाता है व यह पूरा बोझ आम जनता पर ही पड़ता है। गैस सिलैंडर भी महंगा होता जा रहा है। जिस कारण खाने-पीने की वस्तुएं आम लोगों की पहुंच से दूर होती जा रही हैं। इसी तरह दाल सब्जियों में पड़ने वाली अन्य चीजों के दाम भी आसमान चढ़े हुए हैं जैसे रिफाइंड- 90 रुपए प्रति पैकेट, सरसों का तेल- 100 रुपए किलो, लाल मिर्च- 240 रुपए किलो, हल्दी- 200 रुपए किलो, मसाला-320 रुपए किलो आदि ने भी लोगों का कचूमर निकाला हुआ है। महंगाई संबंधी विभिन्न वर्ग के लोगों से पंजाब केसरी द्वारा विचार चर्चा भी की गई। 

दालों के भाव

साबुत चने 80 रुपए किलो
चनों की दाल 80 रुपए किलो
दाल मूंगी धोई हुई 100 रुपए किलो
दाल मूंगी साबुत 90 रुपए किलो
उड़द की दाल 100 रुपए किलो
मसूर की दाल 80 रुपए किलो


मौजूदा समय में फलों के रेट

कीवी 300 रुपए किलो
अनार   100 रुपए किलो
संतरा  80 रुपए किलो
किन्नू 40 रुपए किलो
पपीता  50 रुपए किलो
सेब 80 से 100 रुपए किलो
केले प्रति किलो 40 रुपए


सब्जियों के दाम

हरा मटर 120 रुपए किलो
अदरक  100 रुपए किलो
गाजर   60 रुपए किलो
आलू 20 से 25 रुपए किलो
प्याज 50 से 60 रुपए किलो
शिमला मिर्च 30 से 40 रुपए किलो
बैंगन 20 रुपए किलो
फूल गोभी 60 से 80 रुपए किलो
हरी मिर्च 80 रुपए किलो
लहसुन  100 रुपए किलो
टमाटर   40 से 50 रुपए किलो

Edited By

Sunita sarangal