जिला चुनाव अफसर की तरफ से वी.वी.पैट मशीनों की पहले पड़ाव तहत जांच

punjabkesari.in Wednesday, Nov 21, 2018 - 12:16 PM (IST)

संगरूर (बेदी, यादविन्द, हरजिन्दर): जिला चुनाव अफसर-कम-डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी की तरफ से आज सरकारी रणबीर कालेज में वी.वी.पैट मशीनों की पहले पड़ाव तहत जांच की गई। उन्होंने बताया कि चुनाव कमीशन के दिशा-निर्देशों पर 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों में वी.वी.पैट मशीनों के प्रयोग को अमल में लाया जाएगा। चुनाव कमीशन की ओर से वोटिंग प्रणाली को और पारदर्शी बनाने के लिए वोटरों को इन मशीनों की सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि फरवरी 2017 दौरान हुए विधानसभा चुनाव में भी कुछ हलकों में वी.वी.पैट मशीनों का प्रयोग किया गया था। 

जिला चुनाव अफसर ने बताया कि वोट डालने के बाद वोटर वी.वी.पैट मशीन की स्क्रीन पर यह देख सकता है कि उसकी वोट किस उम्मीदवार को पड़ी है। उन्होंने बताया कि वोटर सिर्फ 7 सैकेंड के लिए ही वोटर स्लिप को देख सकेगा और उसके बाद यह दिखाई नही देगी और वोटर स्लिप वी.वी.पैट मशीन के नीचे बने चैंबर में गिर जाएगी। उन्होंने कहा कि यह रिकार्ड सिर्फ चुनाव कमीशन के पास ही रहेगा। 

bharti