क्या स्कूल की दीवार गिरने का इंतजार कर रहा है प्रशासन

punjabkesari.in Saturday, Aug 18, 2018 - 11:59 AM (IST)

लहरागागा (गर्ग जिन्दल): सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल लड़के की पिछली दीवार के साथ टाइलों से बनाई गई सड़क धंसने के कारण जहां कई फुट गहरा गड्ढा पड़ गया, वहीं दीवार गिरने का खतरा बन गया है, जिससे कभी भी जानी और माली नुक्सान हो सकता है। शायद प्रशासन स्कूल की दीवार गिरने के इंतजार में है। कई व्यक्तियों के कहने पर जब मौके पर जाकर देखा तो हैरानी हुई कि कुछ महीने पहले टाइलों से बनाई सड़क थोड़ी सी बरसात से ही बैठ गई जिससे सड़क में कई फुट गहरा गड्ढा पड़ गया, वहां कभी भी दीवार के गिरने से किसी भी तरह का हादसा हो सकता है। 2 दिन बीत जाने के बावजूद किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने सड़क ठीक करवाने की जरूरत नहीं समझी उक्त मामले पर बेशक किसी भी अधिकारी के साथ संपर्क नही हो सका परन्तु हैरानी इस बात की भी है कि जिस व्यक्ति ने उक्त धंसी सड़क वाली जगह से मिट्टी निकाली होगी और टाइलें एक साइड की होंगी क्या उस व्यक्ति ने किसी अधिकारी को सूचना नही दी, यदि सूचना दी है तो अब तक सड़क ठीक क्यों नही हुई या फिर प्रशासन किसी हादसे की प्रतीक्षा कर रहा है।

हैरानी की बात है कि उक्त रोड पर यातायात भी बहुत रहता है रात के समय कोई भी हादसा घट सकता है अब देखना यह है कि प्रशासन सड़क धंसने की कोई जांच करवाएगा या फिर खानापूर्ति करके काम चला दिया जाएगा। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि पिछली अकाली-भाजपा सरकार समय शहर के विकास के लिए करोड़ों रुपए के फंड आए थे जिसके साथ सड़कों का कार्य करवाया था परन्तु कुछ महीने बाद ही सड़कों का इस तरह धंसना कथित भ्रष्टाचार को उजागर करता है। शहर निवासियों में आम चर्चा है कि विकास कार्यों में हुए कथित भ्रष्टाचार के मामले में दाल में कुछ काला नही बल्कि सारी दाल ही काली है।

bharti