जे.ई. रिश्वत लेता रंगे हाथों काबू

punjabkesari.in Tuesday, Nov 06, 2018 - 12:53 PM (IST)

संगरूर (बेदी): पुलिस की विजीलैंस विभाग की टीम ने आज एक जे.ई. को 3 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू करने का दावा किया है।पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक संगाली गांव के मंगलजीत सिंह ने अपने गांव के खराब हुए ट्रांसफार्मर को ठीक करवाने के लिए पंजाब राज पावर कार्पोरेशन लिमिटेड मालेरकोटला के जे.ई. जगतार सिंह के पास पहुंच की। 

उसने इसको ठीक करने के बदले 5 हजार रुपए की मांग की और 2 हजार रुपए लेकर बाकी रहते 3 हजार रुपए बाद में लेने बारे कहा। इस उपरांत मुद्दई ने इस संबंधी विजीलैंस विभाग संगरूर को सूचित कर दिया। विजीलैंस टीम ने कार्रवाई करते उक्त जे.ई. को 3 हजार रुपए लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। कथित आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकू एक्ट तहत मामला दर्ज कर लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Related News