तरनतारन से अगवा किया बच्चा बरनाला पुलिस ने किया बरामद

punjabkesari.in Monday, Aug 20, 2018 - 09:52 AM (IST)

बरनाला(सिंधवानी, गोयल): तरनतारन से 3 दिन पहले अगवा हुए बच्चे को बरनाला पुलिस ने बरामद करने में सफलता हासिल की है व बरामद किया बच्चा स्थानीय डी.एस.पी. कार्यालय में बच्चे के परिवार वालों के सुपुर्द किया गया। प्रैस कांफ्रैंस को संबोधित करते हुए डी.एस.पी. राजेश छिब्बर ने बताया कि 17 अगस्त को गांव वैरोवाल बाविया जिला तरनतारन से एक बच्चा जश्रप्रीत सिंह पुत्र जसवीर सिंह अगवा हुआ था। 

जसवीर सिंह के बयानों के आधार पर 18 अगस्त को जरनैल सिंह पुत्र गुुरदीप सिंह पर केस दर्ज हुआ था। उन्होंने बताया कि वजह रंजिश यह थी कि बच्चे के पिता जसवीर सिंह ने आरोपी जरनैल सिंह को अपने आढ़तियों से अपनी जिम्मेदारी पर एक लाख रुपए ब्याज पर दिलाए हुए थे। जो आढ़तियों द्वारा अपने पैसों के लेन-देन संबंधी जरनैल सिंह विरुद्ध दावा दायर किया हुआ था जिसमें जसवीर सिंह की गवाही थी।  आरोपी जरनैल सिंह, जसवीर सिंह को गवाही देने से रोकता था। इस रंजिश के कारण उस द्वारा बच्चे को अगवा करके जसवीर सिंह पर दबाव डाला जा रहा था। उक्त केस की तफ्तीश थाना धम्मण सिंह थाना वैरोवाल द्वारा अमल में लाई जा रही थी। 

जिला पुलिस प्रमुख हरजीत सिंह के दिशा-निर्देशों पर इंस्पैक्टर गुरवीर सिंह मुख्य अफसर थाना सिटी 1 बरनाला ने नाकाबंदी करके दाना मंडी बरनाला में उक्त आरोपी जरनैल सिंह सहित अगवा बच्चे को काबू किया। बच्चे ने बताया कि उसे आरोपी ट्यूशन से यह कह कर ले गया था कि उसके घर पर मेहमान आए हैं व तुम्हें घर बुलाया गया है जिस पर वह इनके साथ चला गया था। उसने बताया कि वह उसे जूस आदि पिलाता रहा परंतु भोजन नहीं करवाया। रात को उसे गुरुद्वारा ले गया था। वह पापा से फोन पर कहता था कि उसने खुद भी जहर खाकर मर जाना है व उसके लड़के को भी जहर खिला देना है। 

swetha