लौंगोवाल में जिंदा जले 4 मासूम बच्चों का हुआ अंतिम संस्कार

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2020 - 11:47 AM (IST)

लौंगोवाल(स.ह.,विजय): शनिवार को स्कूल वैन को आग लगने के कारण जिंदा जलकर मरे 4 बच्चों का आज स्थानीय राम बाग में अंतिम संस्कार कर दिया गया। जिला प्रशासन द्वारा बड़ी संख्या में पुलिस मुलाजिम तैनात किए गए। इन मासूम बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद आज प्रात:काल संगरूर से कांग्रेस की हलका इंचार्ज दामन ङ्क्षथद बाजवा और उनके पति हरमन देव बाजवा एंबुलैंस के द्वारा लेकर राम बाग पहुंचे।  

सफेद कपड़ों में लपेटे जले हुए यह शव जैसे ही एंबुलैंस में से उतारे गए तो चारों तरफ  मातम छा गया। 2 बेटियां और एक पुत्र यहां के एक ही परिवार के साथ संबंधित थे। इस मौके पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के प्रधान भाई गोबिंद सिंह लौंगोवाल, जिला प्रशासन की तरफ  से एस.डी.एम. संगरूर बबनजीत सिंह, नायब तहसीलदार ऊषा रानी, गुरमीत सिंह एस.पी. संगरूर, सुखचरण सिंह डी.एस.पी. सुनाम, थाना लौंगोवाल के प्रमुख बलवंत सिंह समेत बड़ी संख्या में इलाके के लोग उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News