भारी तूफान और बारिश से फसलों का हुआ नुकसान

punjabkesari.in Sunday, May 31, 2020 - 05:22 PM (IST)

बरनाला (ब्यूरो): पक्खो कलां व इसके साथ पड़ते क्षेत्र में तेेज आंधी और बारिश ने थोड़े दिन पहले ही बीजी गई श्रावण की फसलों को भारी नुकसान किया है। मई के अंत में बारिश ने हजारों एकड़े ताजी धानी की सीधी बिजाई की फसल को डूबो दिया हे। वर्णनीय है अनलाक डाउन 1 के चलते प्रवासी लेबर की कमी के कारण किसानों ने बहुत बड़े स्तर पर सीधी बिजाई की थी परंतु शुरूआत में ही बारिश में डूब जाने के कारण जहां किसान का आर्थिक नुक्सान हुआ है वहीं फसल के भविष्य पर भी सवालिया निशन लग गया है। इसके अलावा हरा चारा व सब्जियों भी डूब गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News