संदिग्ध हालात में विवाहिता महिला की मौत

punjabkesari.in Monday, Jul 08, 2019 - 10:47 PM (IST)

धूरी(जैन): हलके के गांव खेड़ी जट्टां में एक शादीशुदा महिला की संदिग्ध हालातों में मौत होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार बागडिय़ां में विवाहित ऊषा रानी नामक महिला पिछले करीब डेढ़ साल से अपने पति के साथ रहने की बजाय गांव खेड़ी जट्टां में रणजीत सिंह नामक व्यक्ति के साथ कथित संबंधों में रह रही थी, जिसकी गत रात्रि संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। रणजीत सिंह व अन्यों द्वारा सबूतों को मिटाने के इरादे से आज प्रात: करीब 6 बजे मृतका का संस्कार करने की कोशिश की गई, लेकिन इस बात की भनक गांव की पंचायत को लगने के चलते पंचायत ने इस बारे में पुलिस को सूचित कर दिया।

 मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु स्थानीय सिविल अस्पताल में लाया गया। इस मामले में मृतका के भाई ने अपनी बहन का कत्ल किए जाने का संदेह जाहिर किया था। एस.एच.ओ. सदर धूरी हरविंद्र सिंह खैहरा से सम्पर्क करने पर उन्होंने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतका ऊषा रानी के भाई काला सिंह के बयान के आधार पर रणजीत सिंह, उसकी माता बेबो और उसके चचेरे भाई गुरमेल मेली निवासी खेड़ी जट्टां के खिलाफ कत्ल के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। शव पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत वारिसों के हवाले कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News