मिड-डे मील वर्करों ने अपनी मांगों को लेकर की नारेबाजी

punjabkesari.in Saturday, Sep 22, 2018 - 11:45 AM (IST)

बरनाला (ब्यूरो): धनौला एरिया की मीड-डे मील वर्करों की एक मीटिंग जिला कंवीनर माया धनौला और बिंदर कौर की प्रधानगी में सिविल अस्पताल में हुई, जिसमें केंद्र सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए वर्करों ने मांग की कि हमें बिल्कुल कम मेहनताना दिया जा रहा है। सभी सुविधाएं पक्के वर्करों की तरह दी जाएं परंतु मोदी सरकार ने साढ़े 4 वर्ष के समय में मासिक भत्ते में वृद्धि नहीं की, जबकि इस समय दौरान महंगाई 21 प्रतिशत बढ़ी है। 

इस दौरान यह भी फैसला किया गया कि 24 सितम्बर को डी.सी. दफ्तर बरनाला समक्ष जिला स्तरीय धरने में धनौला एरिया की मिड-डे मील वर्कर्स भारी संख्या में हिस्सा लेंगी। इस मौके पर परमजीत कौर, गुरमेल कौर, किरनजीत कौर, गुरप्रीत कौर, ङ्क्षबदर कौर, सर्बजीत कौर उपस्थित थीं। 

bharti