मिड-डे मील वर्करों ने किया प्रबंधकीय काम्पलैक्स समक्ष प्रदर्शन

punjabkesari.in Sunday, Dec 09, 2018 - 09:08 AM (IST)

संगरूर(बेदी, हरजिन्दर): डैमोक्रेटिक मिड-डे मील कुक फ्रंट पंजाब के नेतृत्व में मिड-डे मील कुक वर्करों ने प्रबंधकीय काम्पलैक्स समक्ष प्रदर्शन करने के बाद प्रशासन अधिकारियों को मांग पत्र सौंपा। 


वक्ताओं ने मांग की कि मिड-डे मील वर्करों को कम से कम उजरत अधीन लाकर उनकी तनख्वाहों में बढ़ौतरी की जाए, बड़े शहरों में ठेकेदारों के हवाले किए मिड-डे मील वापस लिए जाएं, 2 महीनों की छुट्टियों का वेतन काटना बंद किया जाए, 2 लाख रुपए तक का बीमा करवाया जाए, जो मिड-डे मील कुक 12वीं पास हैं उन्हें ब्लाक दफ्तरों में सहायक मैनेजर के तौर पर तरक्की दी जाए, खाना बनाते समय जिन मिड-डे मील वर्करों के साथ हादसे हो चुके हैं उनकी सरकार मदद करे और मिड-डे मील के लिए कुकिंग राशि और अनाज स्कूलों को समय पर देने का प्रबंध किया जाए। इस मौके परमजीत कौर नरैणगढ़, बलविंद्र कौर, रानी कंगणवाल, मुकेश रानी, कमलेश रानी, चरनजीत कौर, जसवीर कौर आदि उपस्थित थे। 

swetha