मिशन तंदुरुस्त पंजाब के तहत बरनाला में फैंकवाए अधिक पके व गले-सड़े फल

punjabkesari.in Saturday, Jun 16, 2018 - 12:18 PM (IST)

बरनाला(विवेक सिंधवानी,गोयल): मिशन तंदरुस्त के तहत सेहत विभाग द्वारा अच्छी सेहत अच्छी सोच अभियान अधीन सिविल सर्जन बरनाला डा. जुगल किशोर के नेतृत्व में राज कुमार जिला सेहत अफसर की अध्यक्षता में मार्कीट कमेटी के सहयोग से फल व सब्जी विक्रेताओं से बैठक की गई। इस मौके सचिव मार्कीट कमेटी बरनाला विनोद ग्रोवर विशेष तौर पर शामिल हुए। बैठक में सेहत विभाग द्वारा गौरव गर्ग फूड सेफ्टी अफसर व हरजीत सिंह जिला बी.सी. सी. द्वारा फल व सब्जी विके्रताओं को प्राकृतिक ढंग से पके फल तथा सब्जियों की महत्ता बारे जानकारी दी गई। टीम द्वारा पकी सब्जियों व फलों की बिक्री रोकने के लिए दुकानों व रेहडिय़ों की जांच की गई। 

 

जांच के बाद टीम द्वारा पकी व गली-सड़ी सब्जियां व फल फैंकवाए गए। इस मौके राज कुमार ने बताया कि अधिक पके कम पके व कटे या दागी फल-सब्जियां न बेची जाएं क्योंकि इससे बीमारियां फैलती हैं। विक्रेताओं को लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए बल्कि एक तंदुरुस्त समाज के लिए चलाए अभियान में हरेक को योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर गौरव गर्ग ने सारे फल व सब्जी वालों को फूड सेफ्टी का लाइसैंस बनाने की अपील की। इस मौके गुरजंट सिंह, कुलविन्द्र सिंह व गुरमेल सिंह आदि मौजूद थे । 

Punjab Kesari