नगर कौंसिल बनी ‘जंग का मैदान’

punjabkesari.in Saturday, Mar 24, 2018 - 01:24 PM (IST)

संगरूर(बेदी, बावा): नगर कौैंसिल उस समय ‘जंग का मैदान’ नजर आई जब कर्मचारियों तथा कौंसलरों ने आमने-सामने होते न सिर्फ एक-दूसरे के विरुद्ध आरोप लगाए बल्कि रोष प्रदर्शन तथा नारेबाजी भी की।  कार्यसाधक अफसर के साथ हुए दुर्व्यवहार के विरोध में आज म्यूनिसिपल कर्मचारियों ने नगर कौंसिल दफ्तर समक्ष रोष प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने बताया कि गत 19 मार्च को कार्यसाधक अफसर नगर कौंसिल द्वारा एक दख्र्वास्त दी गई, जिसमें कहा गया कि म्यूनिसिपल कौंसलर के पुत्र ने उनके साथ दुव्र्यवहार किया और उनको पीटने की कोशिश की।

 

दर्ख्वास्त को मुख्य रखते हुए म्यूनिसिपल कर्मचारी यूनियन नगर कौंसिल संगरूर, ब्लाक मजदूर यूनियन, रिटा. म्यूनिसिपल इम्प्लाइज, पम्प आप्रेटर यूनियनों द्वारा मीटिंग बुलाकर 20 मार्च को एक 11 सदस्यीय कमेटी बनाकर कार्यसाधक अफसर के साथ हुए दुव्र्यवहार के विरोध में समिति ने प्रधान नगर कौंसिल संगरूर को 48 घंटों का नोटिस देकर कार्रवाई की मांग की, परन्तु अभी तक कार्रवाई नहीं हुई।
 इसके विरोध में तालमेल समिति के नेतृत्व में म्यूनिसिपल कर्मचारियों द्वारा आज से 28 मार्च तक दोपहर 2 बजे रोष प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर बाल कृष्ण चेयरमैन, भारत बेदी प्रधान, संजीव साहनी महासचिव, जरनैल सिंह वाइस प्रधान, रमेश बागड़ी, अशोक कुमार वर्मा, नाथा राम, रजिन्द्र कुमार, अर्जन सिंह, आजाद राम व बलदेव कृष्ण आदि उपस्थित थे।
 

उधर, म्यूनिसिपल कमेटी के कार्यसाधक अफसर अमृत लाल से दुखी म्यूनिसिपल कौंसलरों ने प्रधान रिपुदमन के नेतृत्व में म्यूनिसिपल कमेटी समक्ष धरना लगाया और ई.ओ. विरुद्ध नारेबाजी की व उसको सस्पैंड करने की मांग की। म्यूनिसिपल कौंसलरों ने ई.ओ. पर आरोप लगाते कहा कि ई.ओ. शहर की सफाई के कार्यों की ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा व सफाई सेवकों को एम.सी. के विरुद्ध भड़काकर अपना काम चला रहा है। 
 

 

कमेटी के प्रधान रिपू ने बताया कि कई दिनों से सफाई सेवकों से हड़ताल करवाकर हमारे एम.सी.ओ. के विरुद्ध काफी भड़काया जा रहा है। आज फिर जब हमारे एम.सी. महेश कुमार मेशी, सरजीवन कुमार, विनोद कुमार ने दफ्तर में कर्मचारियों की गैरहाजिरी बारे बताया कि काफी हद तक कर्मचारी गैर हाजिर हैं उनकी रजिस्टर पर हाजिरी चैक की जाए तो उनको काफी गलत बोला गया व कहा कि तुम कौन होते हो स्टाफ की हाजिरी चैक करने वाले। यह मेरा काम है मैं चैक करूं या न। 

 

Punjab Kesari