गैर कानूनी ढंग से चल रहे नशा छुड़ाओ केंद्र में नौजवान की हत्या

punjabkesari.in Saturday, Jun 16, 2018 - 10:17 AM (IST)

मालेरकोटला(जहूर/शहाबुदीन): स्वास्थ्य विभाग तथा प्रशासन के नाक तले स्थानीय मतोई रोड पर एक किराए की बिल्डिंग में कथित गैर कानूनी ढंग से चल रहे एक नशा छुड़ाओ केंद्र में आज एक लुधियाना निवासी रवि नामक नौजवान की हुई मौत ने पुलिस प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को हाथों-पैरों की डाल दी।

 

जानकारी अनुसार थाना सिटी-2 की हद में पड़ते मतोई रोड पर बनी चंडीगढ़ वालों की कोठी में चल रहे गैर कानूनी ढंग से नशा छुड़ाओ केंद्र में 4 व्यक्तियों ने अपने ही एक साथी के गले में तौलिया डाल कर उसका कत्ल कर दिया। कत्ल के पीछे कारण कोई आपसी रंजिश बताई जा रही है। पुलिस ने उक्त चारों व्यक्तियों के खिलाफ कत्ल का मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है। एस.डी.एम. डा.प्रीति यादव, डी.एस.पी. मालेरकोटला योगीराज, स्वास्थ्य विभाग जिला संगरूर की डिप्टी मैडीकल कमिश्नर परमिंद्र कौर, ड्रग इंस्पैक्टर परनीत कौर तथा एस.एम.ओ. एडीशनल प्रभार मालेरकोटला डा. गुरशरन सिंह ने पूरी टीम सहित घटना स्थल पर पहुंच कर वीडियोग्राफी करते हुए नशा छुड़ाओ केंद्र में से मिलीं दवाइयों तथा अन्य सामान को सील करके कब्जे में ले लिया है। 

swetha