खड़े ट्राले में कार टकराने से एक बुजुर्ग की मौत, 1 जख्मी
punjabkesari.in Thursday, Sep 12, 2019 - 10:27 AM (IST)

तपा मंडी(गर्ग, शाम): बरनाला-बठिंडा मुख्य मार्ग पर स्थित धागा मिल के सामने खड़े ट्राले में कार की टक्कर लगने कारण कार चालक की मौत और साथी गंभीर घायल हो गया।
जानकारी अनुसार कार चालक निर्मल सिंह अपने साथी मौदन सिंह के साथ निजी काम के लिए रामपुरा जा रहे थे तो अचानक कार संतुलन बिगडऩे कारण ट्राले नीचे जा घुसी जिससे कार में सवार दोनों बुजुर्ग गंभीर रूप में घायल हो गए। उनको 108 एम्बुलैंस द्वारा सिविल अस्पताल तपा दाखिल करवाया गया परन्तु मौदन सिंह जख्मों की ताव न बर्दाश्त करते हुए दम तोड़ गया और गंभीर रूप में घायल निर्मल सिंह को दूसरे अस्पताल में रैफर कर दिया। पुलिस ने मृतक की लाश कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।