लाहन व अवैध शराब सहित 1 काबू, मामला दर्ज
punjabkesari.in Monday, Dec 04, 2023 - 04:11 PM (IST)

तपा मंडी (गर्ग,शाम): तपा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ अभियान के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर 270 लीटर लाहन व 36 बोतल अवैध शराब बरामद कर मामला दर्ज करने की जानकारी मिली है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रमुख गुरविंदर सिंह ने बताया कि एस.एस.पी. बरनाला श्री संदीप मलिक के निर्देशों पर पुलिस पार्टी को गुप्त सूचना मिली कि चमकोर सिंह पुत्र मिट्ठू सिंह निवासी ताजोके घर से शराब निकाल कर ऊंचे दाम पर बेच रहा है। अगर उसी समय कार्रवाई की जाए तो इस पर काबू पाया जा सकता है, तो बस स्टैंड तपा पर मौजूद सहायक थानेदार जसविंदर सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने तुरंत कार्रवाई की और 270 लीटर लाहन व 36 बोतल अवैध शराब बरामद कर व्यक्ति को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मौके पर ए.एस.आई. जसविंदर सिंह,हवलदार गुरप्यार सिंह, हवलदार इकबाल सिंह, हवलदार गगन सिंह, कांस्टेबल करमजीत सिंह आदि मौजूद रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here