बारिश के बाद बढ़ा धुंध का प्रकोप

punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2020 - 11:34 AM (IST)

शेरपुर(अनीश): कस्बे सहित लगभग पूरे पंजाब में लोग पिछले 3 दिनों से 3 अलग-अलग तरह का मौसम झेल रहे हैं। सोमवार को लोहड़ी पर जहां दिन भर रुक-रुक कर बारिश होती रही वहीं मंगलवार को माघी पर पूरा दिन धूप खिली रही। मौसम साफ होने के कारण लोगों ने सुख की सांस ली थी कि बुधवार की सुबह का स्वागत घनी धुंध ने किया व वीरवार को भी घनी धुंध पड़ी। इस दौरान विजीबिलिटी बहुत कम रही। 

तापमान में गिरावट के कारण ठंड में वृद्धि हो गई। सुबह बच्चों को स्कूल जाने व नौकरीपेशा लोगों को दफ्तर जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ी। लंबे समय के बाद लोहड़ी के बाद धुंध का प्रकोप बढ़ा है। सुबह के समय छाई घनी धुंध के बाद न्यूनतम तापमान में कम से कम 6 डिग्री सैल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 12 डिग्री सैल्सियस के आसपास बरकरार है। 

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में दोपहर के समय धूप खिलेगी परंतु शाम को फिर से धुंध छाए रहने की संभावना है। वहीं अगले 4 दिन बादल छाए रहने व बीच-बीच में बारिश के भी आसार हैं। उधर, शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों के खुलने का समय 19 जनवरी तक 10 बजे कर दिया गया है। 

Edited By

Sunita sarangal