डाॅक्टर व स्टाफ की लापरवाही से मरीज की मौत

punjabkesari.in Saturday, Aug 10, 2019 - 10:43 PM (IST)

संगरूर (विवेक सिंधवानी, गोयल): मरीज को लापरवाही से गलत दवाई देने या टीका लगाने पर उसकी मौत हो जाने के कारण एक डाॅक्टर व उसके स्टाफ के विरुद्ध थाना सिटी सुनाम में केस दर्ज किया गया है। 

सहायक थानेदार गुरसेवक सिंह ने बताया कि मुद्दई गुरतेज सिंह वासी कुलार खुर्द ने पुलिस को बयान दर्ज करवाए कि उसकी मौसी सुखदेव कौर वासी कुलार खुर्द को चमड़ी की बीमारी थी जिसका इलाज डाॅ. अशोक फुल के पास कश्मीरी अस्पताल सुनाम में चल रहा था। आज जब वह सुखदेव कौर को इलाज के लिए डाॅ. अशोक फुल के पास लेकर आए तो वहां डाॅ. अशोक फुल ने सुखदेव कौर को कोई टीका लगाया था।

मुद्दई ने बताया कि डाॅ. अशोक फुल और उसके स्टाफ द्वारा इलाज में लापरवाही करने व गलत दवाई या टीका लगाने के कारण सुखदेव कौर की मौत हो गई। पुलिस ने मुद्दई के बयानों की जांच करने के उपरांत डाॅ. अशोक फुल और उसके स्टाफ के विरुद्ध केस दर्ज करके अगली कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Mohit