पैंशनरों की समस्याओं के निपटारे के लिए लगाई पैंशन अदालत

punjabkesari.in Saturday, Sep 22, 2018 - 01:56 PM (IST)

बरनाला(विवेक सिंधवानी, गोयल): सरकार की हिदायतों अनुसार जिला बरनाला के रैड क्रॉस भवन के मीटिंग हाल में आज पैंशन अदालत लगाई गई, जिस दौरान सहायक कमिश्नर (शिकायतें) डा. कर्मजीत सिंह ने आई सभी शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया। इस मौके पर महालेखाकार पंजाब चंडीगढ़ से आए नुमाइंदे भी मौजूद थे। डा. कर्मजीत सिंह ने समूह विभागों को कहा कि पैंशनरों की मुश्किलों का निपटारा पहल के आधार पर किया जाए और उनको पैंशन संबंधी किसी किस्म की दिक्कत या परेशानी का सामना न करना पड़े। 

उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने पूरी आयु विभाग में सेवा की हो, उसकी सेवामुक्ति के बाद उसको पैंशन और अन्य बनते लाभ देने में देरी नहीं होनी चाहिए। बैठक में मौजूद बैंकों के सदस्यों को संबोधित करते हुए सहायक कमिश्नर ने कहा कि बैंक अधिकारी यह यकीनी बनाएं कि पैंशन की अदायगी के लिए पैंशनरों को पहल दी जाए व समूह बैंक  अपने-अपने मुख्य दफ्तर से पैंशन व रिटायरमैंट केसों संबंधी हिदायतें मंगवाकर अच्छी तरह पढ़ लें, ताकि पैंशन की अदायगी समय पर हो सके। 
 

bharti