शूगर मिल की राख घरों में गिरने से लोग परेशान

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2020 - 10:40 AM (IST)

धूरी(शर्मा): शूगर मिल की राख ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। मिल की चिमनी में से काली राख गन्ने को पीसने के बाद उसकी खोरी को जलाने से निकलती है। वह लोगों के घरों, दुकानों में जाकर गिरती है। 

मोहल्ला वासी राम कृष्ण, सुरेश भंडारी, विपन, संजय कुमार, जागर सिंह, वरिन्द्र शर्मा, गुरदीप सिंह ढींगी ने बताया कि यह काली राख छत पर सुखाए जाते कपड़ों को काला कर देती है, घरों में आकर गिरती है। यह घरों में खड़े स्कूटर, मोटरसाइकिल व कारों को भी काला कर देती है। पानी डालने पर भी नहीं उतरती। शहर वासियों ने मांग की कि इस धुएं की काली राख को मिल की चिमनी में कोई यंत्र लगाकर रोका जाए। उन्होंने बताया कि जल्द से जल्द इसका हल किया जाए नहीं तो मैनेजमैंट का घेराव किया जाएगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News