नशीली गोलियों सहित 2 काबू

punjabkesari.in Saturday, Jun 22, 2019 - 09:34 AM (IST)

संगरूर(विवेक सिंधवानी): स्पैशल टॉस्क फोर्स द्वारा नशों का धंधा करने वाले सौदागरों के खिलाफ निरंतर शुरू किए अभियान तहत संदीप गर्ग आई.पी.एस. सीनियर कप्तान पुलिस संगरूर व प्रितपाल सिंह थिंद,सहायक इंस्पैक्टर जनरल पुलिस एस.टी.एफ. पटियाला रेंज के दिशा-निर्देशों अनुसार एस.टी.एफ. टीम संगरूर व थाना सिटी सुनाम की पुलिस द्वारा किए सांझे ऑप्रेशन दौरान 2 व्यक्तियों से कुल 3925 नशीली गोलियां बरामद करने में सफलता हासिल की है। 

इस संबंधी रविन्द्र भल्ला इंस्पैक्टर ने जानकारी देते बताया कि 20 जून को पुलिस पार्टी शकी पुरुषों की चैकिंग के संबंध में पुल ड्रेन समीप सिविल अस्पताल मौजूद थी तो मुखबिर खास ने आकर सूचना दी कि संजीव कुमार पुत्र ब्रिज मोहन वार्ड नंबर 13 सिनेमा चौक सुनाम व रविन्द्र सिंह गुरुद्वारा नियाई साहिब वार्ड नंबर 8 जोकि नशीली गोलियां बेचने के आदी हैं, आज ये दोनों एक मोटरसाइकिल पर सीतासर मंदिर वाले रास्ते सिविल अस्पताल से होते हुए इंदिरा बस्ती सुनाम की तरफ आ रहे हैं। इस सूचना पर एस.टी.एफ. टीम ने सहित थाना सिटी सुनाम के थानेदार गुरचरण सिंह के साथ पुल ड्रेन सेम नाला समीप सिविल अस्पताल नाकाबंदी की तो सीतासर वाली साइड से एक मोटरसाइकिल, जिस पर 2 व्यक्ति सवार थे आता दिखाई दिया जिसको पुलिस पार्टी ने रुकने का इशारा किया। उन्होंने पुलिस पार्टी को देखकर एकदम घबराकर अपने मध्य रखा लिफाफा पुल ड्रेन की पटरी की तरफ फैंक दिया। जिसमें पड़ी नशीली गोलियों के पत्ते बिखर गए। लिफाफे मध्य गोलियों की गिनती करने पर कुल 3925 नशीली गोलियां जोकि पत्तों में थी, बरामद हुई। 

मोटरसाइकिल चालक की पहचान रविन्द्र सिंह गुरुद्वारा नियाई साहिब वार्ड नं.-8 सुनाम व इसके पीछे बैठे व्यक्ति की पहचान संजीव कुमार नामदेव गुरुद्वारा साहिब वार्ड नंबर-13 सिनेमा चौक सुनाम स्वरूप हुई। आरोपियों को मौके पर मोटरसाइकि ल सहित गिरफ्तार करके इनके विरुद्ध एन.डी.पी.एस. एक्ट तहत मुकद्दमा दर्ज करवाया गया। गिरफ्तार आरोपी संजीव कुमार की इंदिरा बस्ती सुनाम में गोयल फार्मेसी के नाम पर कैमिस्ट की दुकान है व दूसरा आरोपी रविन्द्र सिंह मैडीकल लाइन में एम.आर.है। आरोपियों को आज अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल करके पूछताछ की जाएगी। 
21बीएआरविवेक 31
 

swetha