70 किलो भुक्की सहित 2 काबू

punjabkesari.in Sunday, Aug 19, 2018 - 01:08 PM (IST)

संगरूर(बेदी, हरजिंदर): पुलिस ने 2 व्यक्तियों को 70 किलो भुक्की सहित काबू किया।

जानकारी देते हुए गुरमीत सिंह सिद्धू कप्तान पुलिस (इन्न) संगरूर ने जानकारी देते हुए बताया कि सहायक थानेदार सुखदेव सिंह संगरूर एंटी-नारकोटिक सैल सुनाम को गश्त दौरान सूचना मिली कि डी.सी. पुत्र पाला सिंह निवासी सुनाम हाल आबाद चोवास जखेपल, जोकि बाहरी राज्यों से भारी मात्रा में चूरा-पोस्त लाकर छिपाकर रखता है जिसने आगे भुक्की चूरा-पोस्त बेचने के लिए कुलवंत सिंह उर्फ गोरा पुत्र सीता निवासी हंबलवास थाना धर्मगढ़ व राजदीप सिंह उर्फ बग्गा निवासी चोवास जखेपल थाना चीमा रखे हुए हैं, को सूचना पर सहायक थानेदार सुखदेव सिंह ने पीरखाना चीमा रोड जखेपल पर नाकाबंदी के दौरान हरदीप सिंह पी.पी.एस., डी.एस.पी. सब-डिवीजन सुनाम की हाजिरी में आरोपी कुलवंत सिंह व राजदीप सिंह से 20 किलो चूरा पोस्त और एक मोटरसाइकिल बरामद करवाया। आरोपियों की निशानदेही पर गांव चोवास जखेपल के सिविया में से 50 किलो भुक्की चूरा-पोस्त (70 किलो भुक्की) बरामद कराई। आरोपियों के खिलाफ एन.डी. पी.एस. एक्ट के तहत थाना चीमा में मामला दर्ज करके आगे वाली कार्रवाई आरंभ कर दी है और इस नशा तस्करी के मास्टर माइंड डी.सी. पुत्र पाला सिंह की गिरफ्तारी अभी बाकी है। 

swetha