पुलिस की कार्रवाई, लोगों से लाखों रुपए ठगने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 2 सदस्य किए गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Sep 29, 2022 - 11:00 AM (IST)

संगरूर (विवेक सिंधवानी): मनदीप सिंह सिद्धू एस.एस.पी. संगरूर द्वारा प्रैस को दी गई जानकारी के अनुसार विदेश में रहने वाले रिश्तेदार बताकर निर्दोष लोगों से लाखों रुपए ठगने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक गांव शाहपुर कबीले के दलवीर सिंह के भाई राम सिंह के फोन पर एक व्हाट्सएप कॉल आया और फोन करने वाले ने अपनी पहचान कनाडा के अपने मामा के दामाद गुरप्रताप के रूप में बताई‌। इसके बाद उसने बैंक खाता नंबर लिया और कहा कि मैं आपको खाते में 8.20 लाख रुपए भेज रहा हूं।

इसके बाद उसने राशि की फर्जी रसीद भेजी। इसके बाद एच.डी.एफ.सी. बैंक के अलग-अलग अकाऊंट नंबर भेजकर इन खातों में 8.20 की राशि जमा कराने को कहा। शिकायतकर्त्ता ने उक्त खातों में 6.75 लाख रुपए जमा किए, बाद में शिकायतकर्त्ता ने अपने भाई दलवीर सिंह के मामा के दामाद गुरप्रताप से बात की तो उसने कहा कि मैंने तो कोई पैसे ट्रांसफर नहीं करवाए। इसके बाद शाहपुर निवासी राम सिंह को लगा कि उसके साथ ठगी हुई है और चीमा थाने में मामला दर्ज किया गया।

इसके बाद पुलिस उपकप्तान साइबर क्राइम संगरूर प्रमुख थाना चीमा की निगरानी में इन खातों की तकनीकी रूप से जांच करते हुए चारों आरोपी अल्ताब आलम, मोहम्मद अब्दुल आलम , एमडी नियाज, राधे शाम यादव सभी बिहार के निवासी बारे पता लगाया। इसके बाद लखनऊ से अल्ताब आलम और मोहम्मद अब्दुल आलम को गिरफ्तार किया गया और अलग-अलग कंपनियों के 8 अकाऊंट फ्रीज कर दिए गए। इसमें कुल राशि 2,99,469 रुपए थी। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 13 बैंकों और 8 डाकघरों में उनके 21 खाते सील कर दिए गए हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा कि बाकी अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा और अन्य तथ्यों का खुलासा उनसे गहन पूछताछ के बाद किया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News