संगरूर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, वाहनों की चैकिंग जारी
punjabkesari.in Monday, Mar 20, 2023 - 10:46 AM (IST)

संगरूर : वारिस पंजाब दे के मुखिया अमृतपाल सिंह के मामले में पुलिस कार्रवाई से मुख्यमंत्री भगवंत मान का जिला संगरूर पंजाब के अन्य जिलों की तरह हाई अलर्ट पर है। जिला पुलिस प्रमुख सुरिंदर लांबा जहां प्रंबंधों की सुरक्षा की निगरानी कर रहे हैं, वहीं शहर में जगह-जगह अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया है, और कई जगहों पर आने-जाने वाले वाहनों की जांच के लिए विशेष नाकाबंदी की जा रही है। पंजाब केसरी टीम ने आज जब शहर का दौरा किया तो देखा कि शहर में पूरी तरह से शांति होने के बावजूद लोगों में एक अजीब सी स्थिति का आभास हो रहा है।
रविवार को अवकाश होने के कारण लोगों का घरों से बाहर बाजारों व अन्य जगहों पर जाने की संभावना पहले से ही कम थी। बाजारों में लोगों की आवक कम देख ऐसा लग रहा था कि ज्यादातर लोगों ने घरों से बाहर निकलना ठीक नहीं समझा। उधर, संगरूर बस स्टैंड पर भी यात्रियों की संख्या कम रही और बसों में भी यात्रियों की संख्या कम रही।
पंजाब में छह साल बाद फिर बंद की गईं मोबाइल इंटरनेट सेवाएं
पंजाब में आमतौर पर इंटरनेट सेवाएं बंद नहीं होती हैं। इससे पहले 2017 में डेरा सरसा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की गिरफ्तारी के दौरान मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थीं और उसके बाद 2023 में राज्य में शनिवार को मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थीं।
इसके अलावा एस.एम.एस. सेवाओं पर भी पहली बार रोक लगाई गई है। आज मोबाइल इंटरनेट के दौर में भले ही सुरक्षा कारणों से मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हों, लेकिन इन सेवाओं के बंद होने से ज्यादातर लोग मायूस हैं। इसके अलावा ऑनलाइन भुगतान ठप्प होने से छोटे-बड़े व्यापारियों को भी परेशानी हो रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

कांगड़ा जिले के स्कूलों में 52 JBT अध्यापकों की अनुबंध आधार पर नियुक्ति

दोस्त ने दोस्त की हत्या कर नहर में फैंका शव, 12 दिन बाद बरामद हुई लाश

आज से Bokaro और Hazaribagh के 2 दिवसीय दौरे पर रहेंगे BJP प्रदेश प्रभारी डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेई

नवविवाहिता ने फांसी लगाकर दी जानः ससुरालवाले कर थे अंतिम संस्कार, पुलिस ने जलती चिता से उठाया शव