नशा स्मलगरों के खिलाफ कार्रवाई न करने पर 6 पुलिस कर्मचारी सस्पैंड

punjabkesari.in Monday, Jul 09, 2018 - 12:39 PM (IST)

मालेरकोटला(शहाबुदीन/जहूर): पंजाब में नशों के मुद्दे को लेकर विरोधियों के निशाने पर चल रही पंजाब सरकार द्वारा राज्य पुलिस को नशा तस्करों के खिलाफ शिकंजा कसने के दिए आदेशों तहत पंजाब के डी.जी.पी. सुरेश अरोड़ा द्वारा जारी हिदायतों अनुसार नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई न करने वाले जिला संगरूर अधीन पड़ते 2 हलकों मालेरकोटला व शेरपुर के 2 थाना एस.एच.ओज सहित 4 अन्य कर्मचारियों को जिला पुलिस प्रमुख संगरूर मनदीप सिंह सिद्धू ने सस्पैंड कर दिया है।

 

देर शाम प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस की तरफ से नशा तस्करों सहित अन्य बुरे लोगों के खिलाफ शुरू की मुहिम के चलते मालेरकोटला थाना सिटी-2 के एस.एच.ओ. निर्मल सिंह, थाना  प्रमुख शेरपुर राकेश कुमार, ए.एस.आई. दर्शन सिंह थाना शेरपुर, ड्राइवर हवलदार निर्मल सिंह थाना शेरपुर, हवलदार दीपक कुमार शेरपुर और हवलदार करनैल सिंह थाना शेरपुर द्वारा इलाके में नशा तस्करों बारे सूचना मिलने के बावजूद नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने में की गई ढील को गंभीरता से लेते जिला पुलिस प्रमुख संगरूर मनदीप सिंह सिद्धू ने इन दोनों थाना प्रमुखों व उक्त कर्मचारियों को सस्पैंड करते तुरंत पुलिस लाइन संगरूर उपस्थित होने के आदेश दिए है। एस.एस.पी. संगरूर मनदीप सिंह सिद्धू ने कहा कि जिले में नशा तस्करों के खिलाफ सख्ती से शिकंजा कसा हुआ है। इस मुहिम दौरान कई नशा तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया है। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने में ढील बरतने वाले किसी भी पुलिस अफसर या कर्मचारी को माफ नहीं किया जाएगा।

swetha