पुलिस को मिली कामयाबी, नकली दूध बेचने वाले 3 काबू

punjabkesari.in Wednesday, Aug 17, 2022 - 11:04 AM (IST)

धूरी (अश्वनी): मनदीप सिंह सिद्धू एस.एस.पी. संगरूर द्वारा गलत अनसरों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत कार्रवाई करते हुए उसके तहत कामयाबी मिली, जब योगेश कुमार धूरी के नेतृत्व में काम करते हुएथाना सिटी धूरी की पुलिस द्वारा 16 अगस्त को नकली दूध बनाकर बेचने वाले 3 व्यक्तियों को काबू किया गया।

जानकारी देते हुए योगेश कुमार ने बताया कि 16 अगस्त को थाना सिटी धूरी के एस.एच.ओ. इंस्पेक्टर हरजिन्द्र सिंह ढिल्लों की निगरानी में काम करते हुए सहायक थानेदार कर्मजीत सिंह समेत पुलिस पार्टी गश्त करते हुए शक्की व्यक्तियों संबंधी संगरूर बाईपास धूरी मौजूद थे, तो मुखबरी मिली कि गगनदीप कुमार पुत्र युद्धिष्टर निवासी गली नंबर 3 गुरु तेग बहादर नगर धूरी जिसने गली नंबर-2 गुरु तेग बहादुर नगर धूरी में अपने प्लाट में दूध की डेयरी की हुई है, जिसने अपने साथ प्रदीप सिंह पुत्र गुरचरन सिंह निवासी गली नंबर 9 दशमेश नगर धूरी, किरनदीप सिंह को साथ रखा हुआ है। जिनको यह मुनाफे में हिस्सा देते है, यह व्यक्ति गांवों में से थोड़ा बहुत दूध खरीदकर उसकी आड़ में गैर कानूनी धंधा करते हैं।

गगनदीप कुमार सूखा पाऊडर, तरल ग्लूकोज में अलग-अलग तरह के कैमीकल डालकर नकली दूध तैयार करके असली बताकर बेचते है, गगनदीप कुमार वगैरह द्वारा नकली तैयार किए दूध को बताकर लोगों को धोखे में रखकर बेचता है, इस द्वारा तैयार किए नकली दूध के साथ आम खरीदकर पीने वाले लोगों को कई तरह की भयानक बीमारियां लग जाती है, जो उनकी जिंदगी के साथ खिलवाड़ करते हैं तथा नकली दूध बेचकर भारी मुनाफा कमाते हैं, जो गगनदीप कुमार अपनी गाड़ी बोलैरो पिकअप टैंकर में नकली दूध लोड किया हुआ तथा अन्य नकली दूध तैयार कर रहा है, जो नकली दूध बेचने के लिए जाएगा, तो पुलिस पार्टी द्वारा फूड सेफ्टी अफसर गौरव कुमार के साथ मौके पर रेड की गई, तो गगनदीप कुमार नकली दूध तैयार करते रंगे हाथों काबू आ गए तथा उसके कब्जे में नकली तैयार किया दूध तथा दूध तैयार करने वाला सामान बरामद किया गया। गगनदीप कुमार द्वारा प्रदीप सिंह तथा किरनदीप सिंह के साथ मिलकर दूध तैयार करके धोखे से असली दूध बताकर बेचने के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

कथित आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। कथित आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा तथा गहराई से नकली दूध बनाने का तरीका तथा नकली दूध की सप्लाई संबंधी बारीकी से पूछताछ की जाएगी।

 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News