4 विभिन्न मामलों में भुक्की, चूरा-पोस्त व ठेका शराब देसी सहित 2 गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Oct 20, 2018 - 10:06 AM (IST)

संगरूर(विवेक सिंधवानी,गोयल): जिला संगरूर पुलिस ने 4 विभिन्न मामलों में 1 किलो भुक्की, चूरा-पोस्त व 312 बोतलें ठेका शराब देसी बरामद करते हुए 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है जबकि एक नामजद व अज्ञात आरोपी मौके से फरार हो गए। 

जानकारी देते हुए एस.एस.पी. डा. संदीप गर्ग ने बताया कि थाना अमरगढ़ की महिला सब इंस्पैक्टर अमनदीप कौर ने पुलिस पार्टी सहित गश्त दौरान बाहद गांव नारीके कलां से आरोपी बलजिंद्र कौर को 1 किलो भुक्की व चूरा-पोस्त सहित काबू किया। थाना शेरपुर के सहायक थानेदार जगतार सिंह ने पुलिस पार्टी सहित बाहद शेरपुर से गाड़ी में से 240 बोतलें ठेका शराब देसी बरामद की जबकि अज्ञात व्यक्ति मौके से फरार हो गए। 

इसी तरह थाना छाजली के हवलदार केवल सिंह नाकाबंदी दौरान बाहद रोटी राम का डेरा गांव चट्ठा ननहेड़ा मौजूद थे तो मुखबिर खास ने सूचना दी कि आरोपी हैप्पी सिंह वासी च_ा ननहेड़ा बाहर से शराब लाकर ठेका शराब देसी हरियाणा बेचने का आदी है। 

पुलिस ने सूचना के आधार पर उक्त आरोपी के घर रेड करते हुए उसे 48 बोतलें ठेका शराब देसी हरियाणा सहित गिरफ्तार किया। थाना लहरा के हवलदार जग्गा सिंह गश्त दौरान पुलिस पार्टी सहित कालबंजारा से आगे पहुंचे तो एक मोटरसाइकिल पर सवार आरोपी गुरदीप सिंह आता दिखाई दिया जो पुलिस पार्टी को देखकर अपना मोटरसाइकिल फैंककर मौके से फरार हो गया। पुलिस द्वारा उक्त मोटरसाइकिल की तलाशी करने पर 24 बोतलें ठेका शराब देसी हरियाणा बरामद की गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News