पुलिस ने भारी मात्रा में नशीले पदार्थ किए बरामद,7 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Oct 19, 2021 - 12:38 PM (IST)

संगरूर (विवेक सिंधवानी,रवि): पुलिस ने छह केस में भारी मात्रा में नशे वाले पदार्थ बरामद करके सात व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते थाना सीटी 1 संगरूर के पुलिस अधिकारी परमजीत सिंह ने बताया कि मुखबिर ने उनको सूचना दी कि परमजीत कौर निवासी संगरूर चिट्टा बेचने का काम करती है। वह आज भी चिट्टा बेचने के लिए ओवरब्रिज बरनाला रोड संगरूर की तरफ आएगी। सूचना के आधार पर नाकेबंदी करके 4 ग्राम चिट्टा समेत उसे गिरफ्तार किया गया। 

इसी तरह थाना भवानीगढ़ के पुलिस अधिकारी सुखपाल सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि सुखविंदर सिंह निवासी तलवंडी जिला पटियाला नशे की गोलियां बेचने का आदी है। सूचना के आधार पर नाकेबंदी करके 90 नशे की गोलियां समेत उसे गिरफ्तार किया गया। एक और मामले में थाना सदर धुरी के हवलदार बलतेज सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर परमजीत कौर निवासी समुंदरगढ़ छन्ना को 10 शराब की बोतलें समेत गिरफ्तार किया गया। इसी तरह के साथ थाना चीमा के हवलदार जगदीप सिंह ने बताया कि जब पुलिस पार्टी गश्त दौरान सुनाम साईड नजदीक पहुंची तो एक महिला प्लास्टिक का थैला उठाई हुई दिखाई दी। शक के आधार पर जब उसकी तलाशी ली तो उसमें से उसमें 18 बोतलें शराब की निकली, जिसके बाद महिला को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार महिला की पहचान पालो देवी निवासी सुनाम के तौर पर हुई। 

एक ओर मामलो में थाना दिड़बा के पुलिस अधिकारी कृष्ण सिंह ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी कि लवप्रीत सिंह निवासी कमालपुर अपने रिहायशी मकान में नाजायज लाहन निकालने का आदी है। सूचना के आधार पर रेड करके उसे 40 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार किया गया। इसी तरह के साथ थाना मूनक के पुलिस अधिकारी मिट्ठू राम ने बताया कि मुखबिर ने उनको सूचना दी कि हरदीप सिंह निवासी रसीदा और अमित सिंह निवासी भुल्लण हरियाणा से शराब बेचने के आदी हैं। वह आज भी जाखल से शराब लेकर मूनक की तरफ आएंगे। सूचना के आधार पर नाकेबंदी करके उनको 240 बोतलें देसी शराब हरियाणा समेत गिरफ्तार किया गया। 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News