मोहल्ले की समस्या व अधिकारियों से दुखी लोगों ने किया नगर कौंसिल का घेराव

punjabkesari.in Friday, Dec 07, 2018 - 12:37 PM (IST)

भवानीगढ़ (विकास): मोहल्ले में बंद पड़े सीवरेज सिस्टम व कच्चे रास्ते से दुखी हुए आज शहर के काकड़ा रोड नजदीक स्थित वार्ड नंबर-1 और 4 के लोगों द्वारा धरना दिया गया। इस मौके धरनाकारियों ने कौंसिल अधिकारी की कारगुजारी प्रति नारेबाजी भी की। उक्त वार्डों के निवासियों मालविंद्र सिंह,गज्जण सिंह, बघेल सिंह, चमकौर सिंह, गुरमेल सिंह, हरबंस सिंह, जगरूप सिंह, सरूप सिंह आदि ने पत्रकारों को बताया कि उनके वार्ड में पिछले लंबे समय से सीवरेज सिस्टम ब्लाक होने के कारण गंदा पानी अक्सर ही गली-मोहल्ले में खड़ा रहता है जिस कारण लोगों को यहां से निकलने में परेशानी तो झेलनी ही पड़ती है वहीं रुके पानी पर जन्म ले रही मच्छर-मक्खियों की भारी फौज मुफ्त में बीमारियां फैला रही है। 

लोगों का कहना है कि सीवरेज सिस्टम को दुरुस्त कराने व रास्ते में पड़े गड्ढों को भरकर ऊंचा करवाने के लिए वार्डवासी कई बार नगर कौंसिल अधिकारियों को मिल चुके हैं परंतु सुधार नही हुआ। पिछले डेढ़ महीने से कौंसिल के अधिकारी उनको लारे लगाकर दफ्तर में से मोड़ देते हैं, जिससे दुखी होकर उनको आज नगर कौंसिल दफ्तर आगे धरना लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा। धरने का पता लगने पर मौके पर पहुंचे भवानीगढ़ थाना प्रमुख प्रितपाल सिंह ने लोगों को शांत करवाके धरना उठवाया और कौंसिल अधिकारियों को कहकर लोगों को समस्या के हल का भरोसा दिया।इस संबंधी नगर कौंसिल भवानीगढ़ के एस.आई. राजेश कुमार ने कहा कि उक्त वार्डों में कुछ स्थानों पर सीवरेज पाइपें टूटने करके लोगों को समस्या आ रही थी जिसको ठीक करने के लिए आज से काम शुरू करवा दिया गया है।

bharti