पैंशनरों ने रजिया सुल्ताना के निवास निकट किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Sunday, Apr 22, 2018 - 03:28 PM (IST)

मालेरकोटला (जहूर/ शहाबुदीन): पूर्व पैंशनर्ज एसोसिएशन प्रांतीय समिति के आह्वान पर कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना के निवास निकट चमकौर सिंह, रजिन्द्र सिंह भ_ल, इंद्रजीत शर्मा व प्यारा लाल की अध्यक्षता में रोष प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पैंशनरों की मांगों संबंधी मैडम सुल्ताना के पी.ए. दरबारा सिंह को मांग पत्र सौंपा गया। प्रांतीय अध्यक्ष अविनाश शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि पैंशनर्ज एसोसिएशन के नेताओं की पावरकाम के साथ कई मीटिंगें हुई परंतु आज तक पैंशनरों की कोई भी मांग नही मानी गई। उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की कि छठे वेतन कमीशन की सिफारशों को तुरंत लागू किया जाए, बुढ़ापा अलाऊंस को बेसिक पैंशन का हिस्सा बनाया जाए। 

वक्ताओं ने कहा कि यदि हमारी मांगें पूरी न की गई तो आने वाले समय में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की रिहायश के साथ-साथ पंजाब के सभी मंत्रियों की रिहायश समक्ष रोष प्रदर्शन किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि देश में महिलाओं/बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने वालों को फांसी की सजा दी जाए। 

Anjna