धान की बोली न लगने कारण भाकियू के नेताओं ने मार्कीट समिति के सचिव का किया घेराव

punjabkesari.in Wednesday, Nov 07, 2018 - 10:01 AM (IST)

तपा मंडी(गर्ग,शाम): गांव बल्लोके में किसानों ने शैलर मालिकों और सरकार खिलाफ नारेबाजी करते सचिव मार्कीट समिति का घेराव किया। 

जानकारी देते हुए ब्लाक प्रैस सचिव भाकियू(डकौंदा) के लखवीर सिंह दुल्लमसर ने बताया कि शैलर मालिक किसानों से एक ट्रक के पीछे 10 गट्टे धान लेकर बोली लगा रहे हैं जबकि वे देने से असमर्थ हैं। सब से बुरा हाल मार्कीट समिति तपा का है जिन्होंने खरीद केंद्र में आकर किसानों की सार भी नहीं ली कि मंडी में धान की फसल खराब हो रही है,अगर सरकार ने किसानों की कोई सार न ली तो वे सड़कोंं पर उतरने के लिए मजबूर होंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। 

जब मार्कीट समिति तपा के सचिव के साथ बातचीत की तो उन्होंने बताया कि वह मंडी का दौरा करने गए थे तो भाकियू के नेताओं ने उक्त समस्या उनके ध्यान में लाई तो उन्होंने उसका समाधान करने का भरोसा दिलाया है इसमें घेराव वाली ऐसी कोई बात नहीं है। 
 
 

Vatika