45000 धान के गट्टों की नहीं हुई लिफ्टिंग, आढ़ती परेशान

punjabkesari.in Saturday, Oct 13, 2018 - 04:41 PM (IST)

धूरी(जैन): अनाज मंडी धूरी में सरकारी एजैंसियों द्वारा खरीदे गए धान की लिफ्टिंग  न होने से नाराज आढ़तियों ने आज आढ़तिया एसोसिएशन के प्रधान जगतार सिंह समरा के नेतृत्व में प्रदर्शन कर सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ रोष जताया। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सरकार द्वारा किए जा रहे खरीद प्रबंधों के दावे महज कागजों तक ही सीमित हैं।

पंजाब सरकार के फैसले अनुसार 1 अक्तूबर से खरीद के प्रबंध मुकम्मल कर लिए गए थे लेकिन इसके विपरीत 6 अक्तूबर से खरीद किए गए धान के 45 हजार गट्टों की अभी तक कोई लिफ्टिंग नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि जब लिफ्टिंग ही नहीं हुई तो इसकी अदायगी कहां होनी थी। यदि शुरूआत में ही यह हाल है, तो धान की आमद में तेजी आने पर क्या हालात बनेंगे।इस समस्या संबंधी प्रशासन को अवगत करवाए जाने के बावजूद प्रशासन द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उक्त मामले को तुरंत हल न किया गया तो आढ़ती, किसान और मजदूर संघर्ष शुरू करने के लिए मजबूर होंगे। इस मौके पर हजारी लाल गर्ग पूर्व प्रधान, प्रवीण कुमार, जाग सिंह सरपंच, अमृत लाल, भवनजीत सिंह, देव राज और हरदेव वड़ैच आदि भी मौजूद थे। 

swetha