पुलवामा कांड: कैसे बैठे सुकून से हम दोस्तो-हमें सुकून देने वालों के तो शव आ रहे हैं’

punjabkesari.in Sunday, Feb 17, 2019 - 09:39 AM (IST)

मालेरकोटला (वरिन्द्र,जहूर,शहाबुद्दीन): पुलवामा में सैनिकों की शहादत के घटनाक्रम के रोष स्वरूप देशभक्त नगर निवासियों ने शहरभर में रोष मार्च निकाला है जिसमें शहर की सभी धार्मिक, राजनीतिक, सामाजिक व व्यापारिक संस्थाओं के पदाधिकरियों व सदस्यों ने सामूहिक रूप से एकजुट होकर मालेरकोटला क्लब से शांतमय रोष मार्च शुरू किया जो कि सरहदी गेट, लाल बाजार, मोती बाजार, छोटा चौक, दिल्ली गेट से क्लब में वापस पहुंचा।

इस मौके स्कूली बच्चों, अध्यापकों, क्लब सदस्यों आदि ने भारतीय जवानों के सम्मान में शहीदों की शहादत से जुड़े बोर्ड ‘सार मेरी साधना का शेष रहना चाहिए-मैं रहूं या न रहूं मेरा देश रहना चाहिए’, ‘कैसे बैठे सुकूं से हम दोस्तो-हमें सुकूं देने वालों के तो शव आ रहे है’ , ‘बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा’ आदि उठाकर श्रद्धांजलि अॢपत की तथा पाकिस्तान द्वारा प्रेरित आतंकियों के इस कायराना एवं अमानवीय कृत्य पर विरोध जताकर सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है।

Anjna