रेलवे पटरी पर कूड़े को आग लगाकर पैदा किया जा रहा था प्रदूषण

punjabkesari.in Monday, Nov 19, 2018 - 12:36 PM (IST)

बरनाला (विवेक सिंधवानी, गोयल): रेलवे स्टेशन पर रेलवे कर्मचारियों की उस समय लापरवाही देखने को मिली जब रेलवे स्टेशन की लाइनों पर एक व्यक्ति कूड़े को आग लगा रहा था। कूड़े का धुआं हवा में उड़ रहा था। धुएं से आसपास का पर्यावरण प्रदूषित तो हो ही रहा था, आगे की लपटों से यात्रियों के सामान को भी आग लगने का खतरा पड़ा हो रहा था, क्योंकि गत महीने दशहरे वाले दिन अमृतसर में रात के अंधेरे में रेलगाड़ी ने अनेकों लोगों को कुचल दिया था और लगभग 5 दर्जन के करीब लोगों की मौत हो गई थी। 

बरनाला रेलवे स्टेशन पर भी आमतौर पर लोग रेल पटरियां क्रॉस कर गुजरते हैं। धुएं के कारण गाड़ी के आने का पता नहीं चलता, जिस कारण कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। जब इस संबंधी रेलवे स्टेशन मास्टर तरुण श्रीवास्तव के साथ बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति रेलवे पटरी पर आग लगा रहा है, वह हमारा सफाई कर्मचारी है। रेलवे पटरी पर आग लगाना गलत है। वह अभी इस आग को बुझाने के निर्देश देते हैं। आगे से इस तरह की कोई लापरवाही न हो, इसका भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। 

bharti