लगातार पड़ रही ठंड से ठिठुरे लोग, पानी की निकासी न होने से बढ़ी मुश्किलें

punjabkesari.in Tuesday, Jan 22, 2019 - 03:25 PM (IST)

शेरपुर (अनीश) : सोमवार से लगातार पड़ी भारी बारिश ने ठंड में एकदम बढ़ौतरी कर दी है। कस्बे मे बारिश के पानी की निकासी न होने के कारण गलियो मे पानी ही पानी खड़ा हो गया। जिस कारण बारिश ने लोगो की मुश्किले बढ़ा दी। बरसात के साथ किसानो के चेहरे खिले नजर आए, क्योंकि बारिश गेहूं की फसल के लिए लाभप्रद है और बरसात के साथ गेहूं की पैदावार बढिय़ा होने की संभावना है।

खेती माहिरो का कहना है कि ठंड और बरसात के साथ गेहूं का दाना मोटा होता है। मंगलवार भी आसमान मे बादल छाए रहे और रुक रुक कर बारिश पड़ती रही। मौसम विभाग अनुसार आने वाले दिनो मे ओर बारिश पडऩे की संभवाना है।
 

Anjna