शहर में पड़ रही रिमझिम बारिश से किसानों के चेहरों पर आई रौनक

punjabkesari.in Tuesday, Jan 22, 2019 - 10:53 AM (IST)

तपा मंडी (गर्ग): पंजाब में हो रही बारिश किसानों के चेहरों पर रौनक ले आई है क्योंकि पिछले काफी समय से पड़ रहे कोहरे कारण सूखी ठंड के चलते फसलों का विकास रुका हुआ था और पशुओं वाले हरे चारों कारण डेयरी मालिकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था।

सब्जी उत्पादकों को भी हो सकता है लाभ
इस बारिश के बाद सब्जी उत्पादकों को भी लाभ होने का अनुमान लगाया जा रहा है, क्योंकि इस कोहरे कारण सब्जियां काफी प्रभावित हो रही थी। इस संबंधी बातचीत करते किसान तेजवंत सिंह ने बताया कि इस बारिश कारण वह अपनी फसल को दी जाने वाली खुराक पूरी कर सकेंगे, जिसके साथ गेहूं की फसल, सरसों, चने आदि से भी अच्छा झाड़ होने की उम्मीद हो गई है।

सोमवार प्रात:काल हुई बूंदाबांदी के बाद धूप निकल आई थी पर उसके बाद पड़ रही वर्षा कारण किसानों के चेहरों पर रौनक आ गई। किसानों अनुसार यह वर्षा गेहूं की फसल के लिए बहुत ही लाभदायक है।

Anjna