''आप'' सरकार का प्रभाव : राजिंदर कौर भट्ठल ने खुद छोड़ा 40 साल पुराना नाजायज कब्जा

punjabkesari.in Wednesday, May 11, 2022 - 04:16 PM (IST)

लहरागागा : पंजाब सरकार की तरफ से राज्य में सरकारी स्थानों पर लोगों की तरफ से किए गए नाजायज कब्जे को छुड़वाने के लिए चलाई गई मुहिम के चलते पूर्व मुख्यमंत्री राजिंदर कौर भट्ठल की तरफ से अपनी लहरागागा स्थित पुरानी रिहायश (कोठी) के बाहर मुख्य मार्ग दयालपुरा रजबाहे के एक तरफ रास्ते पर पिछले 40 सालों से किया गया कब्जा अपनी सहमति के साथ खुद छोड़ दिया गया। यह शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है, मौके पर जाकर देखा कि लेबर की तरफ से रास्ते पर खिंची गई दीवार के साथ साथ बने 2 कमरों को गिराया जा रहा था और कुछ व्यक्तियों की तरफ से ट्रालियों में मैटीरियल भरकर ले जाया जा रहा था। 

पिछले लंबे समय से बंद पड़े रास्ते के खुलने पर लोगों में खुशी पाई जा रही थी कि आखिरकार शहर निवासियों को करीब 40 साल के बाद उक्त रास्ते पर सफर करने का मौका मिलेगा। शहर निवासियों ने यह भी मांग की है कि अलग अलग स्थानों पर हुए ओर नाजायज कब्जे को छुड़वाय जाए जिससे शहर साफ सुथरा और सुंदर नुहार पेश कर सके। 10एसएनजीलहरा01

उक्त मामले पर बीबी भट्ठल ने कहा कि वह सरकार के लोक पक्षीय फैसलों का हमेशा सहयोग करते हैं। उक्त रास्ते संबंधी उन्होंने कहा कि कोई नाजायज कब्जा नहीं किया था बल्कि सिक्योरिटी के लिए कमरा बनाया गया था, पिछले समय कांग्रेस की सरकार दौरान भी उन्होंने नगर कौंसिल के प्रधान राजेश भोला को उक्त जगह पर सड़क बनाने के लिए कहा था। पर कुछ तकनीकी कारणों के कारण वह सड़क नहीं बन सकी। उन्होंने सरकार के एक विधायक एक पैंशन के साथ-साथ नाजायज कब्जे छुड़ाने के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि उक्त जगह पर जो भी मैटीरियल निकलेगा वह गरीब लोग ले जा रहे हैं, उन्होंने लोगों से अपील करते कहा कि सरकार के लोक पक्षीय फैसलों का स्वागत करें। 

बीबी भट्ठल का फैसला स्वागतयोग्य : गोयल
उक्त मामले पर क्षेत्र विधायक एडवोकेट वरिंदर गोयल ने कहा कि बीबी भट्ठल की तरफ से रास्ता छोड़ने के फैसले का वह स्वागत करते हैं। सरकार की तरफ से पूरे पंजाब के अंदर लोक पक्षीय फैसले लिए जा रहे हैं। इसलिए उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों ने पंचायती और अन्य सरकारी जमीनों पर कब्जे किए हुए हैं, वह अपने आप कब्जा छोड़ देने पर सरकार का सहयोग करें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

News Editor

Kalash