बोलैरो पिकअप की मोटरसाइकिल से टक्कर, चालक की मौत

punjabkesari.in Thursday, Sep 19, 2019 - 08:54 AM (IST)

बरनाला: कस्बा भदौड़ में जंगीआना से अलकड़ा रोड पर एक मोटरसाइकिल सवार की बोलैरो पिकअप गाड़ी से टक्कर होने से उसकी मौत हो गई। थाना भदौड़ के ए.एस.आई. गुरतेज सिंह ने जानकारी देते कहा कि बलविन्द्र सिंह पुत्र भंगा सिंह वासी गांव रौंता जिला मोगा अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव से वाया बुर्ज राजगढ़ होकर अलकड़ा वाली सड़क पर चढऩे लगा तो इसी दौरान जंगीआना की तरफ से बोलैरो पिकअप तेज गति से आ रही थी।

उसकी सीधी टक्कर मोटरसाइकिल से हो गई व इस टक्कर में मोटरसाइकिल सवार बलविन्द्र सिंह पुत्र भंगा सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बोलैरो पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। खबर लिखे जाने तक भदौड़ पुलिस मृतक की पत्नी की प्रतीक्षा कर रही थी ताकि बनती कार्रवाई अमल में लाई जा सके।    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News