बेखौफ लुटेरों का कहर, दिन-दिहाड़े दुकानदार के सामने स्कूटी लेकर हुए फरार

punjabkesari.in Tuesday, Jan 17, 2023 - 11:11 AM (IST)

तपा मंडी : सदर बाजार से दिन-दिहाड़े में मुंह पर रुमाल बांधे अज्ञात चोर ने सफेद रंग की इलैक्ट्रिक स्कूटरी पर हाथ साफ कर लिया जिस कारण दुकानदारों में फिर से डर का माहौल बन गया है।

वायरल वीडियो के मुताबिक कुलभूषण कुमार उर्फ ​​काला सूद युवक की दुकान आगे मुंह बांधकर घूम रहा नौजवान दोपहर 2 बजकर 14 मिनट पर अज्ञात चोर गली नंबर 7 से फरार हो गया। जब दुकानदार को इस घटना के बारे में पता चला तो उसने तुरंत उसका पीछा किया, लेकिन जब वह नहीं मिला तो उसने पुलिस को सूचना दी। जिसने मौके पर पहुंचकर सी.सी.टी.वी. कैमरे की फुटेज को वायरल कर दिया। उल्लेखनीय है कि 4 दिन में 2 मोटरसाइकिल भी चोरी हो चुकी हैं, जिसे पुलिस बरामद नहीं कर पा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash