एस.सी. भाईचारे ने की सरकार के खिलाफ नारेबाजी

punjabkesari.in Monday, Dec 10, 2018 - 12:51 PM (IST)

कौहरियां (शर्मा): पंचायती चुनावों का ऐलान होने से गांवों में जहां चुनाव सरगर्मियां तेज हो गई हैं, वहीं गांव कौहरिया का माहौल तनावपूर्ण बन गया है क्योंकि प्रशासन द्वारा जिला संगरूर की रिजर्वेशन वाली जारी की सूची में गांव कौहरियां एस.सी. महिला के लिए सुरक्षित रखी हुई थी परन्तु लिस्ट जारी होने के 48 घंटे के अंदर ही प्रशासन ने उसे दोबारा बदलकर जनरल कर दिया जिस कारण एस.सी. भाईचारे में रोष है। 

एस.सी. भाईचारे द्वारा आज जलसा कर गांववासी राजपाल सिंह, सुखदेव सिंह, हरदीप सिंह, दर्शन सिंह, जसवीर सिंह, अवतार सिंह ने सरकार के इस धक्के को एस.सी./एस.टी. एक्ट, संविधान के खिलाफ और सरकार को दलित विरोधी, तानाशाह और धनाढ्य का साथ देने वाली सरकार कहा। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने हमारे हक वापस न किए तो हम संघर्ष को तीखा करेंगे। यदि जरूरत पड़ी तो हम हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएंगे।इस अवसर पर जगसीर सिंह कुलदीप सिंह, मास्टर कर्मजीत सिंह, मिंटा सिंह, गोरा सिंह, अमनदीप सिंह, जगराज सिंह, अमरीक सिंह आदि उपस्थित थे।
 

bharti