पराली जलाने के मामले में पुलिस ने बदनामी व प्रशासन ने लूटी वाहवाही

punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2019 - 03:38 PM (IST)

शेरपुर (अनीश): सुप्रीम कोर्ट की सख्त हिदायतों उपरंत पराली जलाने के खतरनाक रूझान को नकेल डालने के लिए पुलिस प्रशासन ने माल विभाग की रिर्पोटो पर मर चुके किसानों, प्रवासी पंजाबियों, बुर्जुंगों व कुछ पराली न जलाने वालों विरूद्ध भी एफ.आई.आर दर्ज कर दी है। जिससेपता चलता है कि पराली जलाने के मामले में पुलिस ने बदनामी वप्रशासन द्वारा वाहवाही लूटी जा रही है। थाना शेरपुर में दफ्तर नायब तहसीलदार शेरपुर व बीडीपीओ दफ्तर शेरपुर द्वारा भेजी जा रहे पत्रों के आधार पर मामले दर्ज किए जा रहे है जबकि किसानों को पर्चे दर्ज होने सबंधी कोई भी जानकारी नही होती। 

थाना शेरपुर के मुखी रमनदीप सिंह ने बताया कि बीडीपीओ दफ्तर शेरपुर द्वारा भेजे गए पत्रों के आधार पर भरभूर सिंह पुत्र प्रीतमसिंह वासी पत्ती खलील, बंत सिंह पुत्र महिंदर सिंह वासी शेरपुर, साधू राम, आत्मा राम व पवन कुमार पुत्र अमरनाथ के इलावा अमरीक सिंह पुत्र हरनेक सिंह वासी टिबबा विरूद्ध केस दर्ज किए गए है। जबकि उक्त व्यक्तियों को पर्चे दर्ज होने सबंधी कोई जानकारी भी नही है व कई लोगों ने अपनी जमीन ठेके पर दी हुई है जबकि पर्चे जमीन मालिकों पर हो रहे है। किसान यूनियन के नेता बलवंत सिंह छन्ना ने कहा कि अगर सरकार ने किसानों पर दर्ज किए पर्चे रद्द न किए तो वह किसान यूनियन द्वारा संघर्ष करने के लिए मजबूर होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News