कोरोना ने उड़ाई लोगों की नींद, लोग मानसिक तौर पर रहने लगे परेशान

punjabkesari.in Thursday, Apr 09, 2020 - 03:45 PM (IST)

शेरपुर (अनीश): विश्व में चल रही कोरोना महांमारी ने लोगों ने नींद उड़ा दी है, जिस करके लोग मानसिक तौर पर परेशान रहने लगे है। राज्य अंदर प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना के मरीजों के कारण तंदरूस्त व्यक्ति भी स्वयं को कोरोना का मरीज समझ रहा है जिस कारण मानसिक तनाव होना स्वाभाविक है। 

दूसरी ओर जहां देश में 21 दिनों का लाकडाऊन चल रहा है वहीं राज्य अंदर कर्फ्यू लगाया हुआ है, चाहें सरकार द्वारा यह सबकुछ लोगों की भलाई के लिए लागू किया है, परंतु घर बैठकर लोग बोर होने लगे है और दुकानदारी करने वाले लोग तनाव का शिकार हो रहे है क्योंकि लोगो की आमदन बंद हो गई है और प्रतिदिन खर्च उसी हिसाब से हो रहा है। जिस कारण लोग शराब का सहारा लेकर मानसिक तनाव कम करने की कोशिश कर रहे है और कोरोना के डर के कारण घर बैठकर भी अपने परिवारिक सदस्यों से दूरी बनाकर रख रहे है।

Mohit