फतेहवीर सिंह की मौत के रोष में बंद रहा संगरूर

punjabkesari.in Thursday, Jun 13, 2019 - 11:00 AM (IST)

संगरूर(बेदी, यादविन्दर, हरजिन्दर): जिला संगरूर के गांव भगवानपुरा में 2 वर्षीय फतेहवीर सिंह की मौत के बाद अलग-अलग जत्थेबंदियों ने बुधवार को संगरूर को मुकम्मल बंद करवा दिया। शहर के बाजारों में दुकानें भी बंद कर दी गई और शहर में कफ्र्यू जैसा माहौल बना हुआ था। 

सुबह से पंजाब सरकार और जिला प्रशासन खिलाफ की हड़ताल को लेकर जत्थेबंदियों के लोगों ने बाजारों मे रोष मार्च करते खुली दुकानों को बंद करवा दिया। शहर के सदर बाजार, छोटा चौक, बड़ा चौक, पटियाला चौक, भगत सिंह चौक, सुनामी गेट बाजार, गौशाला रोड, कोयला पार्क मार्कीट, सब्जी मंडी रोड, बरनाला चौक और लाइटों वाले चौक समेत सभी बाजारों को बंद करवा दिया गया। लोग इस हादसे को लेकर सरकार व प्रशासन को दोषी ठहरा रहे हैं। पुलिस की अलग-अलग टीमें शहर में गश्त कर रही थी।

swetha