लिफ्टिंग न होने से मंडियों में लगे गेहूं की बोरियों के अंबार

punjabkesari.in Friday, Apr 20, 2018 - 01:16 PM (IST)

दिड़बा मंडी (अजय): सरकार द्वारा मंडियों में फसलों की ढुलाई के लिए बनाई गई नई टैंडर नीति पहली बार ही पूरी तरह फ्लॉप साबित होती नजर आ रही है क्योंकि मार्कीट कमेटी दिड़बा के अधीन पड़ती आधा दर्जन के करीब मंडियों और खरीद केन्द्रों मे गेहूं की लिफ्टिंग का कार्य ढीला होने के कारण मंडियों में गेहूं की बोरियों के अंबार लगे पड़े हैं। खरीद केंद्रों में गेहूं की और आमद के लिए जगह की कमी होने के कारण बहुत परेशानी पेश आ रही है। इस मसले से निपटने के लिए आढ़तियों द्वारा गेहूं की बोरियों की ढांग लगाकर जगह बनाई जा रही है जिससे श्रम व समय दोनों बर्बाद हो रहे हैं, साथ ही मौसम का बदलता मिजाज भी गंभीर संकट बना हुआ है। 

इन मंडियों में नहीं हुई लिफ्टिंग
मार्कीट कमेटी दिड़बा अधीन आते खरीद केंद्र कमालपुर, दयालगढ़, घनौड़, बघरौल, ढंडोली कलां में अभी तक कोई भी गट्टा नहीं उठाया गया जिस कारण यहां किसानों और आढ़तियों को भारी मुश्किलें पेश आ रही हैं। मंगलवार को गांव लाडबंजारा कलां और उभिया में गेहूं की लिफ्टिंग की गई थी परन्तु आज फिर लिफ्टिंग नहीं हो रही। किसानों और आढ़तियों ने मांग की कि गेहूं की लिफ्टिंग का काम समय पर मुकम्मल किया जाए ताकि गेहूं लाने वाले किसानों को परेशान न होना पड़े।  

Anjna