न स्वर्ग-न पुनर्जन्म की इच्छा, सिर्फ दूसरों के जख्मों पर मरहम लगाना ही उद्देश्य : जैन

punjabkesari.in Tuesday, Jun 05, 2018 - 10:11 AM (IST)

मालेरकोटला (जैन): राष्ट्रीय,राज्य,जिला स्तर पर लोकहित में समर्पित शख्सियतों को सोशल वैल्फेयर आराधना कला मंच ने ‘एक उम्मीद’ चैरीटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय प्रधान विमल शर्मा के नेतृत्व में ‘निष्काम समाज सेवा अवार्ड-2018’ से नवाजा है। जिसमें श्री विजय चोपड़ा जी (पंजाब केसरी समूह चीफ एडीटर),डा. एस.पी.सिंह ओबराय(सरबत दा भला चैरीटेबल ट्रस्ट मैनेजिंग ट्रस्टी) को भारत गौरव रतन अवार्ड दिया गया। इस मौके नवाबी शहर मालेरकोटला के वरिन्द्र जैन (समर्पण फाऊंडेशन) की निष्ठा,प्रेम, निपुणता से जनकल्याण, राष्ट्रहित में अविस्मरणीय सेवाओं से वशीभूत होकर ‘स्व.स्वदेश चोपड़ा स्टेट अवार्ड’ से अलंकृत किया तथा शाल,स्मृति चिन्ह व सर्टीफिकेट से सम्मानित किया।

उधर सतिन्द्र कौर वालिया को पंजाब गौरव अवार्ड,प्रोफैसर विक्रम दत्त (एडवाइजर आफ डिसएबिलिटी टू गवर्नमैंट आफ इंडिया),वेद प्रकाश गोयल (पी.आर.टी.सी. पूर्व चेयरमैन) को लाइफ टाइम एचीवमैंट अवार्ड तथा 9 को राष्ट्रीय अवार्ड,12 अन्य को स्टेट अवार्ड, 9 को जिला अवार्ड दिया गया। इस मौके महारानी परनीत कौर(बलैसिंग आफ अवार्ड),सेहत मंत्री पंजाब ब्रह्म महेंद्रा (मुख्य अतिथि),वाइस चांसलर पंजाबी यूनिवर्सिटी डा.बी.एस. घुम्मन,शिव सेना हिन्दुस्तान के पवन गुप्ता, राज्य प्रधान शैलर एसोसिएशन तरसेम सैनी, डी.सी.पटियाला कुमार अमित, मेयर संजीव बिट्टू (स्पैशल गैस्ट ऑनर) थे। जैन ने कहा कि न स्वर्ग-न पुनर्जन्म की इच्छा,सिर्फ दूसरों के जख्मों पर मरहम लगाना ही उनका प्रमुख उद्देश्य है। 

Anjna