धान की रोपाई रोकने आए कृषि अधिकारियों को किसानों ने बनाया बंधक(Video)

punjabkesari.in Friday, Jun 15, 2018 - 02:05 PM (IST)

संगरूरः संगरूर में धान की फसल लगाने से रोकने के लिए आए 4 कृषि आधिकारियों  को बंदी बनाने का मामला सामने आया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि धरना देते किसानों में बैठे यह चार शख्स न तो किसानों के साथी हैं और न ही अपनी मर्जी से यहां बैठे हैं। बल्कि यह चारों कृषि अधिकारी हैं, जिनको किसानों ने बंदी बनाकर रखा हुआ है।

यह किसान सरकार द्वारा दिए आदेश को देखने के लिए संगरूर के गांव घराचों आ गए,  कि कहीं किसी किसान ने समय से पहले धान की फसल तो नहीं लगाई मगर यहां भारतीय किसान यूनियन ने इनको घेर लिया। उधर किसानों का कहना है कि वह उतनी देर तक इन आधिकारियों को नहीं छोडेंगे, जब तक यह फिर इस तरह किसानों के खेतों में आने के लिए मना नहीं करेंगे। उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा 20 जून से पहले धान की फ़सल लगाने पर लगाई गई पाबंदी को लेकर सरकार और किसानों में लगातार खींचातानी बढ़ती जा रही है।

Anjna