संगरूर पुलिस की बड़ी सफलता,ड्रग सहित 17 लाख की करंसी बरामद

punjabkesari.in Tuesday, Apr 17, 2018 - 04:04 PM (IST)

संगरूर  (बेदी, बावा) : पुलिस ने हरियाणा से पंजाब में सुल्फे की सप्लाई करने वाले सप्लायर सहित 02 आरोपियों को  छोटे हाथी सहित काबू कर भांग (सुल्फा), 250 नशीली गोलियां, सिवम बट्टी नाम की आयुर्वैदिक दवाई व 17 लाख रुपए की नकदी बरामद की। 


 

जिला पुलिस प्रमुख मनदीप सिंह सिद्वू ने बताया कि सहायक थानेदार बसंत सिंह सी.आई.ए बहादर सिंह वाला सहित पुलिस पार्टी ने सूचना के आधार पर प्रितपाल सिंह उर्फ मनी पुत्र सुरिन्दर सिंह निवासी इंद्रा कालोनी वार्ड नंबर 23 टोहाना जिला फतेहाबाद (हरियाणा) और शाम लाल उर्फ काला पुत्र मदन लाल निवासी गोबिन्दपुरा कालोनी संगरूर खिलाफ मुकद्दमा नंबर 54 तिथि 16 -04 -2018 अ /ध 21,22 /61 /85 एन.डी.पी.एस. एक्ट थाना सदर धुरी दर्ज करके जांच अमल में लाई। 

 

उन्होंने बताया कि दौराने जांच बाहद गांव मानावाला प्रितपाल सिंह उर्फ मनी और शाम लाल उर्फ काला को छोटा हाथी रंग सफेद  सहित काबू करके टैंपो में से  4 क्विंटल भांग (सुल्फा), शिवम बट्टी नाम की आयुर्वेदिक दवाई 7 किलो और 17 लाख रुपए नकद तथा दौराने सर्च आरोपी प्रितपाल सिंह उर्फ मनी की जेब में से 250 नशीली गोलियां बरामद करवाई। 

 

पूछताछ दौरान यह बात सामने आई कि उक्त आरोपी प्रितपाल सिंह उर्फ मनी पुत्र सुरिन्दर सिंह निवासी इंद्रा कालोनी वार्ड नंबर 23 टोहाना जिला फतेहाबाद (हरियाणा) टोहाना में बीड़ी -सिगरेट आदि की सप्लाई का काम करता है, जिसकी आड़ में  सुल्फा (भांग) तैयार कर संगरूर में करीब 800 रुपए तोले के हिसाब से शाम लाल उर्फ काला पुत्र मदन लाल निवासी गोबिन्दपुरा कालोनी संगरूर को सप्लाई करता था, शाम लाल आगे करीब 1200 रुपए के हिसाब से बेच देता था। 

 

उन्होंने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश करके गहराई से पूछताछ की जाएगी ताकि संगरूर और बरनाला में कहां -कहां सुल्फा देना था  का पता लगाया जा सके।
 

Sonia Goswami