विजयइन्द्र सिंगला की कोठी का घेराव करने गए अध्यापकों को पुलिस ने रोका

punjabkesari.in Thursday, Jun 14, 2018 - 10:00 AM (IST)

संगरूर (विवेक सिंधवानी, यादविन्द्र, बेदी): डैमोक्रेटिक टीचर्ज फ्रंट पंजाब के जिला संगरूर के जिलाध्यक्ष बलवीर चंद लौंगोवाल के तबादले के विरोध में अध्यापक यूनियन सहित अन्य संगठनों को सांझे तौर पर कैबिनेट मंत्री विजयइन्द्र सिंगला की कोठी का घेराव करने जाते समय पुलिस ने रोक दिया। 

इस दौरान उन्होंने पंजाब सरकार विरुद्ध अपना रोष प्रदर्शन करते तबादले को तुरंत रद्द करने की मांग की। बड़ी संख्या में इस प्रदर्शन में शामिल अध्यापक, छात्र, किसान-मजदूरों व अन्य ने सरकार व शिक्षा विभाग खिलाफ नारेबाजी की। सिंगला के पी.ए. ने दिया बैठक करवाने का दिया भरोसा मंत्री विजयइन्द्र सिंगला के पी.ए. ने धरनाकारियों के पास आकर उनसे मांग पत्र लिया व रविवार तक मंत्री जी के साथ बैठक करवाने का भरोसा दिलाया।

धरने प्रदर्शन जारी रखने की दी चेतावनी
इस दौरान लगाए धरने को संबोधित करते सांझे अध्यापक मोर्चे के राज्य नेता दविन्द्र पुनियां, गुरसिमरत सिंह व अमृतपाल आदि ने कहा कि शिक्षा विभाग ने बलवीर चंद लैक्चरार की जिला शिक्षा व सिखलाई संस्था संगरूर से जान-बूझकर 90 किलोमीटर दूर तबादला किया है। जब तक उनका तबादला रद्द नहीं किया जाता, तब तक धरने प्रदर्शन जारी रहेंगे।

कैबिनेट मंत्री विजयइन्द्र सिंगला की रिहायश के घेराव को मुख्य रखते हुए पुलिस ने पहले ही प्रबंध किए हुए थे। थाना सिटी के प्रमुख एस.एच.ओ. विनोद कुमार अपनी टीम के साथ प्रदर्शन दौरान तैनात रहे व पुलिस ने मंत्री की कोठी से थोड़े फासले पर बैरीकेड लगाकर धरनाकारियों को रोक लिया।

Anjna